Friday, 13 November 2020

ज्योतिपर्व की दिली शुभकामनाएँ

 वक्त को जिसने नहीं समझा उसे मिटना पड़ा है,

बच गया तलवार से तो फूल से कटना पड़ा है,
क्यों न कितनी ही बड़ी हो, क्यों न कितनी ही कठिन हो,
हर नदी की राह से चट्टान को हटना पड़ा है,
उस सुबह से सन्धि कर लो,
हर किरन की मांग भर लो,
है जगा इन्सान तो मौसम बदलकर ही रहेगा।
जल गया है दीप तो अंधियार ढल कर ही रहेगा।

 - गोपालदास नीरज


1 comment:

  1. बहुत सुंदर। मन के मुहल्ले में सन्नाटे का साम्राज्य नहीं होना चाहिए।

    ReplyDelete